top of page
Writer's pictureModerator

तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम

This beautiful poem "तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम" has been written by Abhay Bharunt. It highlights the endless issues faced by common men in Shri Ram's own country Bharat.



तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम


तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम


अनंत आदी काल का मैं राम

कलयुग में पुरुषार्थ और पुरुषोत्तम से बंधा, मैं राम

कलयुग में सीता जैसी सहभागी कि सोच और खोज करता, मैं राम

अपने आनन्द और प्रभुत्व का हनन करता, मैं राम


खुद संघर्ष कर दूसरों को उल्लास देता, मैं राम

सब पारिवारिक दायित्व निभाता, मैं राम

अपने अधिकार और सुख को वंचित करता, मैं राम

आधुनिक युग के वोट बैंक पॉलिटिक्स में फंसा, मैं राम


लक्ष्मण हनुमान और वानर सेना से विमुख, मैं राम

चिकित्सा शिक्षा से वंचित, मैं राम

चारो दिशा सुरपलका से घिरा, मैं राम

स्वयं ही स्वयं को मिटाता, मैं राम


फिर भी नहीं समझता, मैं राम

हे राम! हे राम! हे राम


The poet Abhay Bharunt can be reached at abhaybharunt@yahoo.com and over his phone at 9433448698

0 comments

Comments


bottom of page