RTI format to follow up own application
सेवा में,
श्रीमान जन सूचना अधिकारी,
द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
________
विषय : प्रार्थनापत्र अंतर्गत धारा 6(1) सुचना का अधिकार अधिनियम, 2005
महोदय,
प्रार्थी ने एक प्रार्थनापत्र दिनांक __/__/____ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रेषित किया था (प्रति संलग्न), जिसके विषय में निम्न सुचना प्रदान करने की कृता करें।
वर्णित प्रार्थनापत्र पर जो भी कार्यवाही हुई हो, उसका विवरण प्रदान करें।
दौरान कार्यवाही, जो भी संबंधित साक्ष्य एकत्र हुए हो, उनका विवरण प्रदान करें।
प्रार्थी के प्रार्थनापत्र में उल्लिखित तथ्यों की भी निष्पक्ष विवेचना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रार्थी को किसे संपर्क करना होगा, सुचना देने की कृपा करें।
इस प्रार्थनापत्र के साथ प्रार्थी, सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत देय शुल्क रु० 10/- प्रेषित कर रहा है, महोदय से प्रार्थना है कि माँगी गई सूचना निम्न पते पर स्पीड पोस्ट से जल्द से जल्द भेजने की कृपा करें।
अगर मांगी गई सूचना आपके कार्यालय के अंतर्गत नहीं आती है तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6(3) के अंतर्गत आप इस प्रार्थनापत्र को सम्बंधित कार्यालय में पहुँचाने की कृपा करें।
प्रार्थी
दिनांक
(प्रार्थी)
संलग्नक:
यथोपरी
Comentarios