दुष्कर्म का केस झूठा निकला तो अब शिकायतकर्ता और पैरोकार, दोनों फंसेंगे
- Anupam Dubey
- Sep 8, 2018
- 1 min read
दुष्कर्म या छेड़छाड़ के मुकदमें जांच में झूठा साबित होने पर अब न सिर्फ शिकायतकर्ता पर कार्रवाई होगी, बल्कि उसके साथ आकर दबाव बनाने वाले पैरोकार भी नपेंगे। कई मुकदमोंकी विवेचना में ब्लैकमेलिंग और रंजिश के चलते मुकदमा लिखाने की बात सामने आने पर मेरठ जिला पुलिस ने यह फैसला लिया है। एसएसपी ने इस संबंध में अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

